जयपुर

Weather Update : राजस्थान में दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट, पार्वती बांध के 5 गेट खोल छोड़ा पानी

Rajasthan weather update : राजस्थान में दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

2 min read
Jul 16, 2025
फोटो पत्रिका

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 2 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है।

मौसम केन्द्र के अनुसार तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। गुरुवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश और अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

पाली में भारी बारिश, बांडी नदी उफान पर, लूणी हुई लबालब, फूले नहीं समा रहे किसान

बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इधर, बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।

पार्वती बांध के 5 गेट खोल छोड़ा पानी

धौलपुर जिले के सबसे बड़े पार्वती बांध में पानी आवक बढऩे पर बुधवार शाम को पांच गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। पार्वती बांध के दो गेटों को दो-दो मीटर खोलकर 2 हजार 107 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोडऩे से पहले जिला प्रशासन ने नहर वाले इलाके में ग्रामीणों को सचेत किया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को आमजन को नहर से दूर रहने के लिए कहा है।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि पार्वती बांध में बुधवार को जलस्तर 222.95 मीटर पहुंच गई। जिस पर दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। बांध की अधिकतम भराव क्षमता 223.41 मीटर है। जिले के डांग और करौली जिले में बरसात के बाद यहां पार्वती बांध में लगातार कुछ दिनों से जलस्तर बढ़ रहा था।

उधर, चंबल नदी में जलस्तर में कमी आई है। कोटा बांध से 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोडऩे के बाद धौलपुर होकर यूपी की तरफ जा रही चंबल नदी में मंगलवार को जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। चंबल 129.30 मीटर पानी नापा गया जबकि बुधवार को 129 मीटर रह गया।

ये भी पढ़ें

झमाझम बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी आवक तेज, जानें त्रिवेणी नदी का ताजा अपडेट

Published on:
16 Jul 2025 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर