24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में भारी बारिश, बांडी नदी उफान पर, लूणी हुई लबालब, फूले नहीं समा रहे किसान

लूणी-बांडी नदी के बीच में टापू पर बसे लाकड़थुंब गांव जाने वाले मार्ग के समानांतर पानी का बहाव हो रहा है। यदि पानी बहाव का स्तर बढ़ा तो यह मार्ग पानी में डूब सकता है।

2 min read
Google source verification
Luni river

वेग से बहती लूणी नदी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के धुंधाड़ा कस्बे की लूणी नदी में बांडी नदी का पानी आने से किसान फूले नहीं समा रहे हैं। पाली की बांडी नदी का पानी तेज रफ्तार से बालोतरा जिले की ओर बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार कई दिनों से पाली जिला क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नालों के उफान पर पहुंचने के साथ ही पाली जिले की ओर से आकर जोधपुर जिले के धुंधाड़ा कस्बे में लूणी में मिलने वाली बांडी नदी में मंगलवार को तेज बहाव शुरू हुआ।

लाकड़थुंब मार्ग डूबने की आशंका

बुधवार शाम तक लूणी नदी में करीब एक किमी रपट के नीचे लगे बड़े पाइप से तेजी से पानी निकल रहा है। अब अगर एक फीट भी पानी का स्तर बढ़ा तो रपट के ऊपर से बहाव आरंभ हो जाएगा। धुंधाड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव एवं लूणी-बांडी नदी के बीच में टापू पर बसे लाकड़थुंब गांव जाने वाले मार्ग के समानांतर पानी का बहाव हो रहा है। यदि पानी बहाव का स्तर बढ़ा तो यह मार्ग पानी में डूब सकता है। बुधवार शाम तक इस मार्ग से महज छह इंच नीचे से ही पानी का बहाव हो रहा था।

मथानिया में झमाझम

वहीं समदड़ी में बरसाती पानी की आवक होने से नदी तट पर बहाव देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ने लगा है। साफ पानी की आवक से किसानों में खुशी है। उन्हें प्रदूषित पानी का प्रभाव कम होने की उम्मीद जगी है। वहीं मथानिया क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से कई खेत तालाबों में तब्दील हो गए।

यह वीडियो भी देखें

मथानिया क्षेत्र में बुधवार को दोपहर आसमान में घनघोर घटाएं छा गई। देखते ही देखते क्षेत्र के नेवरा रोड, रीनिया, गोपासरिया, नेवरा गांव, खारडा मेवासा, खुडियाला, गोसाई नगर, महादेव नगर, स्वरूप नगर समेत क्षेत्र के कई गांव में बारिश हुई।

करीब आधे घंटे तक जमकर बादल बरसे, जिससे चौतरफा पानी ही पानी हो गया। खेतों में पानी की नदियां बहने लगी। जगह-जगह खेतों में पानी एकत्रित होने से खरीफ की फसलें एक बार फिर डूब गई। इन गांवों में अच्छी बारिश के चलते नाडी तालाबों में पानी की जोरदार आवक हुई। मथानिया कस्बे समेत आसपास के गांवों में हल्की और रिमझिम बारिश हुई।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग