जयपुर

Alert…Alert… अब भी है समय, सुधार लो अपना नाम, जन्म तिथि व फोटो, बाद में नहीं मिलेगा मौका

RPSC : प्रतियोगी परीक्षा में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व जेंडर आदि अन्य संशोधन करने हैं तो अभी कर लीजिए। आयोग ने इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया है।

2 min read
Sep 19, 2024
rpsc

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि व जेंडर आदि अन्य संशोधन करने हैं तो अभी कर लीजिए। आयोग ने इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि इन संशोधन के लिए शुल्क लिया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 से 21 नवंबर 2024 तक करवाया जाना प्रस्तावित है।

एक सप्ताह का मिलेगा समय
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार 20 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

यह रहेगा ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रू. 500/- का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

वांछित अहर्ता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विड्रॉ
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है। अत: ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित किया जा सकता है।

राजस्थान की इन 5 प्रमुख खबरें भी पढ़ें :

Published on:
19 Sept 2024 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर