Rajasthan News : अलवर की महिला के अंगों से चार मरीजों को नया जीवन मिला। जयपुर में किडनी, हार्ट का ट्रांसप्लांट किया गया तो लिवर को जोधपुर भेजा गया।
Rajasthan News : अलवर की ब्रेन डेड महिला के अंगदान से चार को नया जीवन मिला। जयपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती अलवर जिले के मुंडिया खेड़ा चिकानी निवासी 43 वर्षीय महिला सुमित्रा के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद उनके परिजनों ने अंगदान का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद महिला के अंगों से चार मरीजों को नया जीवन मिला।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि ब्रेन डेड महिला की दोनों किडनियों का प्रत्यारोपण एसएमएस अस्पताल में किया गया है। एक किडनी जोधपुर निवासी 37 वर्षीय मरीज को और दूसरी किडनी जयपुर निवासी 37 वर्षीय पुरुष मरीज को दी गई।
डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि महिला का हृदय भी एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक पुरुष मरीज को प्रत्यारोपित किया गया है। जबकि लिवर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर एम्स भेजा गया, जहां उसका सफल प्रत्यारोपण किया गया।