राजधानी की दोनों शहरी सरकारों ने सडक़ सीमा से ठेलों को हटाया। आमतौर पर ठेल वाले सडक़ पर आकर खड़े हो जाते हैं। इसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है। पीक ऑवर्स में तो लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
जयपुर। राजधानी के दोनों नगर निगम ने शुक्रवार को अस्थायी अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान छह ट्रक सामान जब्त किया।
हैरिटेज नगर निगम ने रामगंज, ट्रांसपोर्ट नगर, आगरा रोड, जामडोली, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, बडी चौपड़, छोटी चौपड, त्रिपोलिया बाजार, सिंधी कैम्प, चांदपोल बाजार सहित अन्य जगह कार्रवाई की। सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चार ट्रक सामान जब्त किया।
वहीं, ग्रेटर निगम ने कार्रवाई के दौरान दो ट्रक सामान जब्त किया और 10 हजार रुपए कैरिंग चार्ज के वसूल किए।
सतर्कता शाखा उपायुक्त अजय शर्मा ने बताया कि रामनिवास बाग से लेकर बांगड़ अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, राजस्थान विश्वविद्यालय से पत्रिका गेट तक, जवाहर सर्कल से लालकोठी सब्जी मण्डी तक कार्रवाई की।