महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जयपुर में महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बताया और कहा कि 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दे रहे हैं।
Rising Rajasthan Investment Summit: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में चार बड़े उद्योगपतियों के भाषण भी हुए। इनमें से तीन ने राजस्थानी संस्कृति और राजस्थानी अंदाज में भाषण शुरू करते हुए आगामी निवेश की योजनाएं बताई।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कन्ट्री पैवेलियन एवं अन्य स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान सांगानेर ब्लॉक प्रिंटिंग की कार्यप्रणाली भी समझी। मुख्यमंत्री ने चूरू के शिल्पकार द्वारा चंदन की लकड़ी से तैयार तलवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट की, जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी अभिव्यक्तियां हैं। उन्होंने साफा पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत भी किया। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी, केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, विभिन्न देशों के राजनयिक, देश-विदेश से आए उद्योगपति एवं निवेशक, प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे।