जयपुर

Jaipur Gas Tanker Blast के बाद अजमेर रोड पर फिर बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा लोग घायल, मच गई अफरा तफरी

अजमेर रोड पर गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है।

less than 1 minute read
Dec 24, 2024

जयपुर। अजमेर रोड पर गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दस से ज्यादा लोग घायल हुए है। हादसा कल शाम को हुआ है। चांदपोल से बगरू जा रही एक लो-फ्लोर बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना बगरू के हाईवे किंग होटल के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे यह हादसा हुआ। एक बेकाबू ट्रक ने बगरू की ओर जा रही लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। बस के शीशे टूट गए और ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने आगे बताया कि हादसे में बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आई थी। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को हाईवे से हटाया और यातायात को सुचारू किया। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

Updated on:
24 Dec 2024 12:12 pm
Published on:
24 Dec 2024 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर