जयपुर

हिंगोनिया गोशाला में चली एंटी स्मॉग गन… कृत्रिम बारिश से गोवंश को मिली राहत

हिंगोनिया गोशाला में गोवंश को राहत देने के लिए एंटी स्मॉग गन से बारिश करवाई गई। बाड़े के जिस हिस्से में छाया का प्रबंध नहीं है, वहां हैरिटेज नगर निगम की ओर से तिरपाल लगवाई जा रही है।

less than 1 minute read
May 24, 2024

जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी हिंगोनिया गोशाला में गोवंश को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को एंटी स्मॉग गन से कृत्रिम बारिश कराई गई। साथ ही उन बाड़ों में तिरपाल लगाने का काम भी शुरू कर दिया है, जो अभी खुले हुए हैं। शनिवार तक तिरपाल लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि गोशाला में 18 हजार से अधिक गोवंश है। इनमें से करीब 12 हजार के लिए टीन शेड लगे हुए हैं। शेष गोवंश के लिए तिरपाल लगाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यह पूरा हो जाएगा।

अभी ये है स्थिति
-गोशाला में अभी 62 टीन शेड हैं। इनकी क्षमता 100 से लेकर 1000 गोवंश रखने की है।
-एक हजार क्षमता के छह टीन शेड की और जरूरत है।
-ट्रस्ट की ओर से 72 हजार वर्ग फीट में एक हजार गोवंश के लिए टीन शेड का निर्माण कार्य चल रहा है।

Published on:
24 May 2024 07:41 am
Also Read
View All

अगली खबर