जयपुर

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सुर्खियों में, IIFA शो के लिए वीडियो शूट करने पर कोटा में केस दर्ज

Apoorva Makhija Udaipur: आईफा शो के लिए इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में प्रोमो वीडियो शूट करेंगी।

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

जयपुर। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हाल ही में चर्चा में आई इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा राजस्थान में होने जा रहे आईफा शो के लिए वीडियो शूट करेंगी। आयोजकों द्वारा उनका नाम सूची से कैंसिल नहीं किए जाने पर कोटा में वकील समुदाय ने रोष व्याप्त किया है। वकीलों ने 13 फरवरी को कोटा में अपूर्वा मखीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

20 फरवरी को उदयपुर में

अपूर्वा मखीजा अब राजस्थान में झीलों की नगरी में नजर आएगी। अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर में आईफा शो के लिए अमराई घाट, पिछोला झील और सिटी पैलेस में वीडियो शूट करेंगी। जिसमें वे शहर की खूबसूरत लोकेशन पर जाकर पर्यटन को प्रमोट करती दिखेंगी। इस दौरान अपूर्वा मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल प्ले करने वाले अली फजल के साथ नजर आएंगी।

सूची से नाम कैंसिल नहीं करने वकीलों का प्रदर्शन

आयोजकों द्वारा इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का नाम सूची से नहीं हटाने पर कोटा में वकीलों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। सीएलजी मेंबर्स और एडवोकेट्स की ओर से नयापुरा थाने में अपूर्वा मखीजा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वकीलों का कहना की राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल, किलों, ऐतिहासिक इमारतें और महिलाओं के सम्मान के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन अपूर्वा मखीजा महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

इस मामले को राजस्थान की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपूर्वा मखीजा के राजस्थान में आने पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे शो पर पाबंदी लगानी चाहिए। यदि सरकार इस मामले में निर्णय नहीं लेती है तो हम संगठित होकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। वहीं मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Updated on:
14 Feb 2025 12:39 pm
Published on:
14 Feb 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर