जयपुर

Best Place To Visit: जून में घूमने के लिए बेस्ट है राजस्थान की ये 5 जगह, जल्दी बना लें प्लान

Summer Holiday Trip Plan: जून में उदयपुर थोड़ा गर्म जरूर होता है, लेकिन यहां की झीलें गर्मी को काफी हद तक बैलेंस कर देती हैं। लेक पिछोला, फतेह सागर लेक, और सिटी पैलेस जैसी जगह यहां की शान हैं।

2 min read
Jun 02, 2025
राजस्थान की लोकप्रिय जगह (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Best Place To Visit: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान की ये 5 जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। जून के महीने में भले ही राजस्थान का तापमान ज़्यादा रहता है, लेकिन कुछ खास जगहें ऐसी हैं जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं और साथ ही राजस्थान की खूबसूरती का मज़ा भी ले सकते हैं।

1. माउंट आबू – राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन

      Mount Abu in June: घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। अरावली की पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन गर्मी में भी ठंडा मौसम देता है। यहां आप नक्की लेक, दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर और अचलगढ़ किला जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं। गर्मियों में ठंडी हवा और हरी-भरी वादियां आपको फ्रेश फील करवाएंगी।

      2. उदयपुर – झीलों का शहर

        Udaipur in Summer: जून में उदयपुर थोड़ा गर्म जरूर होता है, लेकिन यहां की झीलें गर्मी को काफी हद तक बैलेंस कर देती हैं। लेक पिछोला, फतेह सागर लेक, और सिटी पैलेस जैसी जगह यहां की शान हैं। सूर्यास्त के समय बोट राइड का मज़ा लेना ना भूलें। साथ ही यहां के महलों और मंदिरों की भव्यता आपको रॉयल फील देगी।

        3. पुष्कर

          Pushkar in June: एक शांत और पवित्र अनुभव देता है। यहां का ब्रह्मा मंदिर, जो भगवान ब्रह्मा को समर्पित गिने-चुने मंदिरों में से एक है, बहुत प्रसिद्ध है। आप पुष्कर झील में स्नान कर सकते हैं और स्थानीय बाजारों से राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, कपड़े और जूलरी खरीद सकते हैं।

          4. रणथंभौर नेशनल पार्क – वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए परफेक्ट

            Ranthambore in Summer: में टाइगर देखने का बेस्ट टाइम माना जाता है। जून में यहां सफारी जैसे जीप सफारी और कैंटर सफारी का एक्सपीरियंस एडवेंचर से भरपूर होता है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह शानदार है।

            5. जयपुर में शॉपिंग का ले सकते हैं मज़ा

              Jaipur in June: जून में जयपुर थोड़ा गर्म हो सकता है, लेकिन शाम को ऐतिहासिक इमारतें और मार्केट्स में घूमना आपके लिए बहुत अच्छा अनुभव हो सकता है यहां आमेर फोर्ट, हवा महल, नाहरगढ़ किला, और जयगढ़ किला जैसी जगह देखने लायक हैं। यहां के जोहरी बाजार और बापू बाजार से आप राजस्थानी कपड़े, जूलरी और सजावट की चीजें खरीद सकते हैं।

              Updated on:
              02 Jun 2025 03:10 pm
              Published on:
              02 Jun 2025 03:09 pm
              Also Read
              View All
              IMD Rain Alert: किसी भी वक्त पलटी मार सकता है मौसम, बारिश-ओले-तूफानी हवा का ट्रिपल अलर्ट, IMD ने कर दी भविष्यवाणी

              RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान में नौकरियों की बहार, जुलाई तक 12000 से ज्यादा पदों पर होंगी परीक्षाएं

              Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

              Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

              किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

              अगली खबर