जयपुर

राजस्थान में निकायों की सीमा बढ़ाने पर आया लेटेस्ट अपडेट, सरकार ने दूसरी बार उठाया ये कदम

Rajasthan Govt: राजस्थान में निकायों की सीमा बढ़ाने पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। भजनलाल सरकार ने दो महीने के अंदर एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है।

less than 1 minute read
Jan 23, 2025

जयपुर। सरकार ने एक बार फिर नगर निकायों से सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव मांगे हैं। स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने सभी जिला कलक्टरों से 27 फरवरी तक प्रस्ताव भेजने को कहा है।

विभाग ने पहले पिछले वर्ष 27 नवंबर तक प्रस्ताव मांगे थे, लेकिन 305 में से सिर्फ 50 निकायों के ही प्रस्ताव आए हैं। इनमें जयपुर, जोधपुर व कोटा नगर निगमों ने प्रस्ताव नहीं भेजे हैं।

निगम के गठन की तैयारी को लेकर भी फिर से प्रस्ताव

जानकारों की मानें तो जयपुर, जोधपुर व कोटा में एक निगम के गठन की तैयारी को लेकर फिर से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन तीनों शहरों के निगमों की सीमा बढ़ोतरी के प्रस्ताव आने के बाद ही एक निगम के गठन को लेकर सरकार औपचारिक फैसला लेगी।

प्रस्ताव आने के बाद होगा वार्डों का परिसीमन

प्रस्ताव आने के बाद बढ़े हुए क्षेत्र के अनुसार ही वार्डों का परिसीमन किया जाएगा। प्रस्ताव में निकायों के क्षेत्राधिकार में शामिल किए जाने वाले राजस्व ग्राम, उनमें पुरुष व महिला जनसंख्या की वर्गवार स्थिति की जानकारी देनी होगी।

Also Read
View All

अगली खबर