जयपुर

Alcohol Crackdown : राजस्थान में शराब माफिया पर सरकार की करारी चोट, एक महीने में 685 गिरफ्तार, 3.21 लाख लीटर वॉश नष्ट

liquor seizure: खुफिया तंत्र की पकड़ में आया नशे का जाल, भारी मात्रा में शराब और वाहन सीज, वॉश से लेकर स्प्रिट तक, सब कुछ सीज! जानिए आबकारी विभाग की जबरदस्त कार्रवाई।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

illegal liquor: राजस्थान सरकार ने अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के अंतर्गत मार्च माह में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश में चलाए गए इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है।

मार्च माह के दौरान विभाग ने 3 लाख 21 हजार 572 लीटर वॉश नष्ट कर अवैध शराब के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया। इसके अलावा 893 प्रकरण दर्ज किए गए और 685 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि सरकार की मंशा और कार्रवाई दोनों ही पूरी गंभीरता के साथ सामने आ रही हैं।

अभियान के दौरान जब्त की गई सामग्री में 22,462 बोतलें भारत निर्मित विदेशी मदिरा (IMFL), 3,908 बोतल देशी शराब, 5,361 बोतलें अवैध मदिरा और 3,693 बीयर की बोतलें शामिल हैं। साथ ही, 700 लीटर स्प्रिट को भी सीज किया गया है।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत के अनुसार, अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल हो रहे 35 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें 23 दुपहिया, 11 हल्के चार पहिया और एक भारी वाहन शामिल हैं।

सरकार का यह सख्त रुख स्पष्ट करता है कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह अभियान आने वाले समय में और तेज़ी से जारी रहेगा, जिससे समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकें।

Published on:
22 Apr 2025 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर