जयपुर

Good News : पशुपालकों को बड़ी सौगात, राजस्थान के 28 जिलों में खुलेंगे 197 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र, 394 पदों की स्वीकृति

Veterinary Jobs: राजस्थान के 28 जिलों में खुलेंगे 197 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र, 394 पदों की स्वीकृति, पशुपालकों को बड़ी सौगात, हर उपकेंद्र को मिलेगा फर्नीचर और उपकरण हेतु बजट, राज्य सरकार का पशुपालन क्षेत्र में बड़ा फैसला, ग्रामीण इलाकों को मिलेगा लाभ।

less than 1 minute read
Jul 10, 2025
जयपुर की एक गौशाला। फाइल फोटो।

Animal Husbandry : जयपुर। राजस्थान सरकार ने बजट वर्ष 2025-26 की घोषणाओं पर अमल करते हुए पशुपालन क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है। प्रदेश के 28 जिलों में 197 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार को जारी कर दी गई है। इन उपकेंद्रों के संचालन के लिए 394 नवीन पदों के सृजन को भी हरी झंडी मिल गई है।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने इस निर्णय के लिए पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों में पशुपालकों को सुलभ व समय पर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ें

Electricity Theft: अब न बिजली चोर बचेंगे, न लापरवाह अधिकारी, डिस्कॉम की दोहरी कार्रवाई

जिन जिलों में सबसे अधिक उपकेंद्र स्वीकृत हुए हैं, उनमें बाड़मेर में 18, उदयपुर में 17, बीकानेर में 15, जोधपुर में 14, भीलवाड़ा में 13, चित्तौड़गढ़ में 11 और पाली में 10 उपकेंद्र शामिल हैं।

इन उपकेंद्रों में पशुधन निरीक्षक व पशु परिचर के 394 पद सृजित किए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक उपकेंद्र के लिए आवश्यक फर्नीचर और उपकरण की खरीद के लिए 30-30 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है।

यह कदम पशुपालकों को समय पर इलाज और सेवाएं मुहैया करवाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है। इससे पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: अगर जुलाई में खुल गए बीसलपुर बांध के गेट तो एक साथ बनेंगे 2 रेकॉर्ड

Updated on:
10 Jul 2025 11:20 am
Published on:
10 Jul 2025 11:14 am
Also Read
View All

अगली खबर