जयपुर

RAS-2024 Main Exam : आरएएस 2024 मुख्य परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, अभ्यर्थियों ने कही ये बात..

आरएएस 2024 मुख्य परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रहीं है।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025
patrika photo

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 17-18 जून को प्रस्तावित आरएएस-2024 मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। पिछले 10 दिनों से अधिक समय से अभ्यर्थी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

आज सुबह धरने में राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी पहुंचे और अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया। कल अभ्यर्थी राज्य सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से भी मिले थे और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की अपील की थी। इसके बाद आज सुबह अभ्यर्थी फिर मंत्री मीणा के आवास परर पहुंचे।

यह भी पढ़ें

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार उनकी कठिनाइयों को समझे और परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित करे ताकि उन्हें तैयारी का पूरा अवसर मिल सके। अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्तमान सरकार के 10 से अधिक मंत्री और 40 से ज्यादा विधायक पहले ही परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं आया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि वे केवल चाहते हैं कि आरएएस-2023 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरएएस-2024 मुख्य परीक्षा करवाई जाए, ताकि किसी भी उम्मीदवार को दोहरी चयन की स्थिति का सामना न करना पड़े और उन्हें पर्याप्त तैयारी का समय भी मिल सके।

Published on:
14 Jun 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर