India Pakistan conflict : राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है।
राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। रात में चिकित्सा विभाग की ओर से 84 डॉक्टरों को सरहदी अस्पतालों में ड्यूटी करने के आदेश जारी किए गए है। युद्ध के हालात को देखते हुए डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। रात में पाकिस्तान की ओर से सरहदी इलाकों में मिशाइल व ड्रोन से हमले किए गए थे। जिनके धमाकों की आवाज रातभर गुंजती रहीं।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए भारत—पाकिस्तान बॉर्डर पर सरहदी इलाकों में स्थिति अस्पतालों पर खासा ध्यान रखा जा रहा है। रात में चिकित्सा विभाग की ओर से बीकानेर व जोधपुर से 84 डॉक्टरों को बॉर्डर एरिया के अस्पतालों में ड्यूटी के आदेश दिए गए है। यह वह डॉक्टर है, जिन्होंने पीजी की है, जिन्हें अब पोस्टिंग दी जानी थी।
डॉ शर्मा ने बताया कि सीमावर्ती 12 जिलों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर एवं फलौदी के सीएमएचओ को अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों के अवकाश निरस्त करते हुए उन्हें मुख्यालय पर रहने हेतु पाबंद करे। जिला स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करें। आशा, एएनएम एवं सीएचओ के माध्यम से सीमावर्ती गांवों की गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांग एवं गंभीर व क्रोनिक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार कर इन्हें अपनी निगरानी में रखें।
सीएमएचओ को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे राजकीय एवं निजी ब्लड बैंकों के माध्यम से सभी ग्रुप के ब्लड की पर्याप्त उपलब्धता रखें। निजी चिकित्सालयों एवं प्रयोगशालाओं को भी चिन्हित कर आवश्यकता होने पर उनमें जांच व उपचार उपलब्ध करवाया जाएं।