जयपुर

Rajasthan Politics : राजस्थान से बड़ी खबर, सीएम भजनलाल शर्मा आज लेने जा रहे अहम बैठक, मीटिंग में ये होगा खास…

संकेत मिल रहे हैं कि सरकार बड़े आर्थिक सुधार और विकास परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दे रही है।

less than 1 minute read
Feb 12, 2025

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राइजिंग राजस्थान के बड़े बजट वाले एमओयू की समीक्षा करेंगे। आज दोपहर में इस संबंध में सीएमआर में बैठक होगी। इस दौरान सीएम राज्य में होने वाले बड़े निवेश और विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत कुल 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए थे। जिनमें से लगभग 32 लाख करोड़ रुपए के 261 एमओयू एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वाले हैं। इसी तरह 100 करोड़ से अधिक और 1 हजार करोड़ रुपये से कम की राशि वाले एमओयू की संख्या 1 हजार 678 और इनकी कुल राशि 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही, 100 करोड़ रुपए तक के एमओयू की संख्या 9 हजार 726 और इनकी कुल राशि लगभग 90 हजार करोड़ है।

बता दें कि 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षरित हुए एमओयू की प्रगति-रिपोर्ट दिसंबर 2025 में प्रदेशवासियों के सामने रखने की घोषणा करते हुए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी थी। इस दिशा में त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था की पहल कारगर साबित होगी।

Updated on:
12 Feb 2025 10:34 am
Published on:
12 Feb 2025 10:21 am
Also Read
View All
राजस्थान के 20 जिलों में घना कोहरा-शीतलहर का प्रकोप, 7 और जिलों में स्कूलों की छुट्टी, माउंट आबू का पारा 5वें दिन भी जमाव बिंदु पर

खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

अगली खबर