Rajasthan health news: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: घटिया दवाएं सप्लाई करने वाली कंपनियों पर गिरी गाज, आरएमएससीएल का बड़ा खुलासा: मरीजों को मिल रहीं थीं अमानक दवाएं।
Pharma Companies Banned: जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में कड़ा कदम उठाया है। निगम ने जांच में अमानक पाई गई 42 दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगाते हुए संबंधित कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करना निगम की प्राथमिकता है। इस दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 फर्मों को एक वर्ष, 8 फर्मों को दो वर्ष, और 2 फर्मों को तीन वर्ष तक टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने बताया कि निगम की नीति के अनुसार, प्रत्येक आपूर्तित दवा के हर बैच की गुणवत्ता की जांच अनुमोदित लैब में की जाती है। केवल जांच में उत्तीर्ण दवाओं को ही अस्पतालों में वितरित किया जाता है। प्रारंभिक जांच में अमानक पाई गई इन दवाओं की आगे पुष्टि होने पर यह सख्त कदम उठाया गया है।
यह निर्णय प्रदेश में मरीजों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।