13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Digital Health India: अब अस्पतालों में नहीं लगानी पड़ेगी कतार! जानिए क्या है ‘आभा ऐप’ का कमाल

Health App India: पर्ची खोने का डर खत्म! अब रिपोर्ट, दवा और रिकॉर्ड सब मोबाइल में, सिर्फ एक क्यूआर स्कैन और मिल जाएगा ओपीडी टोकन – ये है भविष्य का अस्पताल, राजस्थान में हेल्थ सिस्टम में बड़ा बदलाव – मरीजों के लिए बड़ी राहत।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 21, 2025

मिशन निदेशक एनएचएम डॉ भारती दीक्षित ने बुधवार को दौसा जिला चिकित्सालय में किया निरीक्षण। फोटो-पत्रिका

Rajasthan Health Mission: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटलीकरण की ओर तेज़ी से बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत दौसा जिला चिकित्सालय में IHMS (इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम) के सफल क्रियान्वयन की दिशा में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।


मरीजों को कतार से मुक्ति, अब पर्ची नहीं – टोकन मिलेगा मोबाइल में

मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित ने दौसा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अब मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। आभा ऐप से अस्पताल के QR कोड को स्कैन कर आसानी से टोकन नंबर प्राप्त किया जा सकता है।

आभा बनाओ, अपना हेल्थ रिकॉर्ड फ़ोन पर पाओ 

ABHA App: रोगी अपने हेल्थ रिकॉर्ड आभा एप्प के जरिये फ़ोन पर ही प्राप्त कर सकता है, एवं आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता है। इससे अस्पताल से प्राप्त जांच रिपोर्ट, दवाइयों का ब्यौरा सहित पर्ची खोने का डर नही रहेगा, जब चाहे तब आभा एप से आभा आई डी से लिंक हेल्थ रिकॉर्ड चाहे वो किसी भी राज्य के अस्पताल का क्यों ना हो, एप्प के माध्यम से ही हासिल किया जा सकता है। 


यह भी पढ़ें: Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को


IHMS सिस्टम से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी पेपरलेस

निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर, डॉक्टर डेस्क, लैब व फार्मेसी की IHMS सॉफ्टवेयर से की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया। डॉ. दीक्षित ने फार्मेसी और लैब को ईएचआर (इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड) से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि मरीज का पूरा इलाज रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें: ERCP Project: राजस्थान के 16 जिलों में जल क्रांति की दस्तक, अब आपके इलाके तक पहुंचेगा पानी