
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ भारती दीक्षित ने बुधवार को दौसा जिला चिकित्सालय में किया निरीक्षण। फोटो-पत्रिका
Rajasthan Health Mission: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटलीकरण की ओर तेज़ी से बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत दौसा जिला चिकित्सालय में IHMS (इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम) के सफल क्रियान्वयन की दिशा में विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित ने दौसा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अब मरीजों को ओपीडी पर्ची के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। आभा ऐप से अस्पताल के QR कोड को स्कैन कर आसानी से टोकन नंबर प्राप्त किया जा सकता है।
ABHA App: रोगी अपने हेल्थ रिकॉर्ड आभा एप्प के जरिये फ़ोन पर ही प्राप्त कर सकता है, एवं आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता है। इससे अस्पताल से प्राप्त जांच रिपोर्ट, दवाइयों का ब्यौरा सहित पर्ची खोने का डर नही रहेगा, जब चाहे तब आभा एप से आभा आई डी से लिंक हेल्थ रिकॉर्ड चाहे वो किसी भी राज्य के अस्पताल का क्यों ना हो, एप्प के माध्यम से ही हासिल किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर, डॉक्टर डेस्क, लैब व फार्मेसी की IHMS सॉफ्टवेयर से की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया। डॉ. दीक्षित ने फार्मेसी और लैब को ईएचआर (इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड) से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि मरीज का पूरा इलाज रिकॉर्ड डिजिटल रूप से संरक्षित रहे।
Updated on:
21 May 2025 10:26 pm
Published on:
21 May 2025 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
