जयपुर

जयपुर में यहां बनेंगे जन्म प्रमाण पत्र, निगम के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 15 दिसम्बर, सोमवार से निगम के जोन कार्यालयों में निजी की तरह अब राजकीय अस्पतालों के प्रमाण पत्र बनेंगे।

less than 1 minute read
Dec 12, 2025

जयपुर। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 15 दिसम्बर, सोमवार से निगम के जोन कार्यालयों में निजी की तरह अब राजकीय अस्पतालों के प्रमाण पत्र बनेंगे।

आयुक्त गौरव सैनी ने कहा कि इस कदम से लोगों की परेशानी कम होगी और मुख्यालय पर लोग भी कम आएंगे। सभी 13 जोन कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। एक सितम्बर 2014 से पहले के जो प्रमाण पत्र पहले की मुख्यालय से जारी होते रहेंगे।

रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) विक्रम सिंह ने बताया कि जिन आवेदकों ने शुक्रवार तक जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मुख्यालय में आवेदन कर दिया है, उन्हें प्रमाण पत्र मुख्यालय से ही जारी किए जाएंगे।

देखें किस जोन में किस अस्पताल के बनेंगे प्रमाण पत्र

हवामहल-आमेर

-सीएचसी आमेर

-पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, गणगौरी बाजार

-राष्ट्रीय आयुर्वेद चिकित्सालय, आमेर

मालवीय नगर

-महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट

-रुक्मणि देवी जयपुरिया चिकित्सालय

-संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल

सिविल लाइंस

-जनाना अस्पताल, चांदपोल

-सैटेलाइट चिकित्सालय, बनीपार्क

-श्री हरबख्श कांवटिया चिकित्सालय

-केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर पश्चिम रेलवे

सांगानेर

-सीएचसी, सांगानेर

विद्याधर नगर

-सैनिक अस्पताल

आदर्श नगर

-सीएचसी जामडोली

झोटवाड़ा

-सीएचसी, सिरसी

जगतपुरा

-सीएचसी गोनेर

इनके मुख्यालय से ही जारी होंगे

-एसएमएस अस्पताल

-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

-स्टेट कैंसर हॉस्पिटल

-जेके लॉन अस्पताल

-आयूएचएस अस्पताल

-मनोचिकित्सालय

Published on:
12 Dec 2025 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर