जयपुर

Bisalpur Dam Latest Update : त्रिवेणी में पानी घटा, बांध के सभी छहों गेटों की अब रह गई बस इतनी हाइट

Bisalpur Dam : इधर त्रिवेणी का गेज पहले की अपेक्षा कम जरुर हुआ है, लेकिन अब भी त्रिवेणी 3.80 मीटर के साथ बह रही है। त्रिवेणी नदी पहले 4.30 मीटर की हाइट पर बह रही थी।

2 min read
Sep 09, 2024

जयपुर। इस बार राजस्थान में हुई बंपर बारिश के चलते बीसलपुर डेम के छह गेट पिछले तीन दिन से खुले हुए हैं। बांध के गेटों से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। बांध के छहों गेट सोमवार को भी पूरे दिन खुले रहे। सभी छहों गेटों से एक-एक मीटर हाइट से पानी निकासी जारी है।
इधर त्रिवेणी का गेज पहले की अपेक्षा कम जरुर हुआ है, लेकिन अब भी त्रिवेणी 3.80 मीटर के साथ बह रही है। त्रिवेणी नदी पहले 4.30 मीटर की हाइट पर बह रही थी। इसके चलते बांध के गेटों को दो से तीन मीटर तक खोल दिया गया था। इसके बाद त्रिवेणी से पानी की आवक कम हुई तो एक बारगी बांधों के गेटों को मात्र आधा मीटर भी खोला गया। फिलहाल सभी छहों गेट एक-एक मीटर तक खुले हुए हैं।

बनास में छोड़ रहे पानी
भीलवाड़ा, अजमेर और चित्तौडगढ़़ जिलों में हुई भारी बारिश से बांध में पानी की आवक में सहायक नदियां उफान पर हैं। इसके चलते बीसलपुर बांध के गेट खोलकर चौथे दिन भी पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

अभी फिलहाल बंद नहीं होंगे गेट
बांध पर तैनात जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में त्रिवेणी में पानी का बहाव चार मीटर से घटकर अब 3.80 मीटर पर आ गया है। लेकिन बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। सहायक नदी खारी, डाई और बनास में पानी अभी उफान पर चल रहा है। जिसके चलते आगामी दिनों में भी बांध से पानी की निकासी जारी रहेगी।

ह भी पढ़े : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

सभी गेट एक-एक मीटर तक खुले
बांध के छह गेट खोले हुए हैं। सभी छहों गेटों को एक-एक मीटर की हाइट से खोला हुआ है। ऐसे में छहों गेटों से 36,060 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। इस समय गेट संख्या सात से बारह खुले हैं।

Updated on:
09 Sept 2024 04:24 pm
Published on:
09 Sept 2024 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर