9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : आज से रेतीले धोरों में गरजेंगी अमेरिकन तोपें, 1200 सैनिक युद्धाभ्यास में ले रहे भाग

-भारत और अमेरिका के सैनिकों का संयुक्त युद्धाभ्यास आज से -महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे अमेरिका व भारतीय सेना के सैनिक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 09, 2024


जयपुर। भारतीय सेना और अमेरिका सेना (यूएस आर्मी) का संयुक्त युद्धाभ्यास बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को शुरू हो गया है। दोनों देशों की सैन्य टुकड़ी अभ्यास के लिए महाजन पहुंच चुकी है। उद्घाटन समारोह के साथ ही 22 सितम्बर तक 14 दिन चलने वाले इस सैनिक अभ्यास की शुरुआत हो जाएगी।
अभ्यास के शुरुआत में दोनों देश के सैनिक एक दूसरे की भाषा, हथियार और युद्ध के तरीकों को समझेंगे। इसके बाद एक संयुक्त युद्ध कमान का गठन महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के धोरों के बीच काल्पनिक युद्ध की स्थितियों को बनाया जाएगा। जिस पर दोनों देश के सैनिक मिलकर युद्ध का अभ्यास करेंगे। भारत और अमेरिका के सैनिक अपनी-अपनी सेना में शामिल राइफल, मिसाइल व अन्य हथियारों का उपयोग करेंगे। अभ्यास में दोनों देशों के 600 से अधिक सैनिक व अधिकारी भाग लेंगे।

युद्धाभ्यास: एक नजर में…
1-भारत अमेरिका के बीच आज से शुरू होगा युद्धाभ्यास
2-दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास
3-9 से 24 सितंबर तक चलेगा महा युद्धाभ्यास
4-दोनों देशों के 600-600 सैनिक लेंगे युद्धाभ्यास में भाग
5-अमेरिका की हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट सिस्टम की होगी तैनाती
6-यूक्रेन युद्ध में आज़माया जा चुका है यह राकेट सिस्टम
7-अब तक भारत अमेरिका में हो चुके है 19 युद्धाभ्यास