जयपुर

Bisalpur Dam: भारी बारिश का असर, त्रिवेणी का बढा गेज, फिर से खुलने लगे गेट

Bisalpur Dam Water Level: बीसलपुर बांध के गेट इस बार 24 जुलाई को खुले थे। बांध के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जुलाई में बांध के गेट खोले गए। बांध के गेट अब तक आठ बार खुले हैं। इनमें से छह बार अगस्त और एक बार सितम्बर में गेट खोले गए थे।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025

Bisalpur Dam Gates: जयपुर। जयपुर, अजमेर व टोंक जिले को प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से फिर से खुशखबरी आने लगी है। राजस्थान के कई हिस्सों में कल से हो रही भारी बारिश के चलते बीसलपुर बांध के गेट फिर से खुलने लगे हैं।
22 अगस्त दोपहर दो बजे बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इस समय दो गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खोल दिए गए हैं। इससे 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Holiday: राजस्थान के इस जिले में 26 अगस्त का अवकाश घोषित, स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, आदेश जारी

24 जुलाई को खुले थे बांध के गेट

बीसलपुर बांध के गेट इस बार 24 जुलाई को खुले थे। बांध के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जुलाई में बांध के गेट खोले गए। बांध के गेट अब तक आठ बार खुले हैं। इनमें से छह बार अगस्त और एक बार सितम्बर में गेट खोले गए थे।

पानी की आवक कम हुई तो बंद होते गए गेट

इस बार राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है। इसके कारण पहली बार जुलाई में बांध के गेट खोले गए थे। इस बार अधिकतम बांध के छह गेट दो से तीन मीटर की हाइट तक खोले गए थे। इसके बाद पानी की आवक कम होने व नियमित सप्लाई के चलते बांध के गेट धीरे-धीरे बंद हो गए थे। 21 अगस्त तक बांध का केवल एक गेट ही खुला हुआ था,वह भी 0.05 मीटर की हाइट से। इससे केवल तीन सौ क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।

त्रिवेणी में फिर आया उफान

बीसलपुर बांध में त्रिवेणी का पानी आता है। इस समय त्रिवेणी में फिर से उफान आने लगा है। आज दोपहर में त्रिवेणी का गेज बढकर तीन मीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat: जोधपुर-दिल्ली और बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत किस स्टेशन पर कब आएगी, यहां देखें आवाजाही की पूरी सूची

Updated on:
22 Aug 2025 03:02 pm
Published on:
22 Aug 2025 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर