Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध का गेट आज सोमवार को किसी भी वक्त खुल सकता है। बीसलपुर बांध का मौजूदा जल स्तर 315.17 आरएल मीटर है। अब सिर्फ 33 सेंटीमीटर ही बाकी रह गया है।
Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध का गेट आज सोमवार को किसी भी वक्त खुल सकता है। बीसलपुर बांध से सोमवार सुबह 6 बजे खुशखबरी मिली। जलस्तर 315.17 आरएल मीटर को पार कर गया। 36.384 टीएमसी का जलभराव हुआ। सीजन की अब तक कुल 597 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी। इससे पूर्व रविवार शाम बीसलपुर बांध में दिनभर आवक रही और शाम 4 बजे जलस्तर 315 आरएल मीटर को पार कर गया। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने रात 10 बजे बांध का गेज मापा और जल स्तर 315.06 होने की घोषणा की।
इसके बाद इंजीनियर बांध में पानी की आवक की स्थिति का आकलन में करने में जुट गए। जिससे सोमवार को बांध के गेट खोलने पर निर्णय लिया जा सके। अब बांध भरने में सिर्फ 33 सेंटीमीटर का ही अंतर रह गया है।
जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के अनुसार बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध भरने में सिर्फ 33 सेंटीमीटर का ही अंतर रह गया है। रविवार सुबह 6 बजे बांध का जल स्तर 314.90 आरएल मीटर पर पहुंचा। वहीं शनिवार रात 11 बजे तक बांध में 32 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई और बांध का जल स्तर 314.67 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।
अगर आज बीसलपुर बांध भर जाता है। तो यह आठवीं बार होगा, जब बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होगा। बीसलपुर बांध निर्माण के बाद पहली बार वर्ष 2004 में ओवरफ्लो हुआ और गेट खोले गए। इसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016, 2019, 2022, 2024 में सातवीं बार ओवरफ्लो होने पर बांध के गेट खोलने पड़े। वहीं पिछले सात दिन में जलस्तर में 0.40 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आवक की यही गति बनी रही तो अगले कुछ दिनों में बांध के गेट खोलने की नौबत आ सकती है।