जयपुर

Rajasthan: ‘भेजा था विधानसभा, पहुंच गए थाना हड़पने’, BJP विधायक की फोटो पर मचा बवाल; जानें क्यों?

Rajasthan Politics: जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

2 min read
Jul 14, 2025
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य, फोटो- कांग्रेस एक्स हैंडल

Rajasthan Politics: जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रामगंज थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठे उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर राजस्थान कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया है। बीजेपी की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, RPSC में बढ़ी सदस्यों की संख्या; जानें कैबिनेट के अहम फैसले

कांवड़ियों के लिए थाने पहुंचे थे MLA

दरअसल, शनिवार देर रात रामगंज थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग लेकर थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा।

हालांकि, बैठक के दौरान विधायक का थानेदार की कुर्सी पर बैठना और पुलिस अधिकारियों का उनके सामने बैठना विवाद का कारण बन गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध

राजस्थान कांग्रेस ने कहा कि जनता ने विधानसभा भेजा था और ये पहुंच गए.. 'थाना हड़पने' के लिए…भाजपा विधायकों को सत्ता का ये कैसा नशा है? वहीं, विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक रफीक खान ने इस घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं? यह प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन होने के साथ-साथ कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन है।

रफीक खान ने कहा कि यह तस्वीर पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाती है और आम नागरिकों में कानून के प्रति अविश्वास पैदा करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और प्रशासन से विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी परंपरा लोकतंत्र के लिए घातक हो सकती है।

झड़प के बाद पुलिस की कार्रवाई

गौरतलब है कि रामगंज में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में जमकर पथराव हुआ था, जिससे इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। किसी के गंभीर रूप से घायल नहीं होने की सूचना है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

SDM थप्पड़कांड: 8 महीने बाद जेल से छूटे नरेश मीणा, सीधे समरावता के लिए रवाना; समर्थकों में खुशी की लहर

Published on:
14 Jul 2025 05:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर