Rajasthan News : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, महाराष्ट्र-झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार बनगी। साथ ही फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर भी कहीं बड़ी बात।
Rajasthan News : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ रिजल्ट का इंतजार है। 23 नवम्बर को पिटारा खुलेगा और यह खुलासा हो जाएगा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव कौन सी पार्टी जीतेगी। इसके साथ ही चुनाव में भाजपा-कांग्रेस अपना-अपना दावा कर रहीं हैं। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रेम चंद बैरवा ने कहा, महाराष्ट्र में जिस तरह से एग्जिट पोल आ रहे हैं तो महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी और झारखंड में भी मैं गया हूं वहां पर भी हमारी सरकार बनेगी।
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान में टैक्स फ्री करने पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा का कहना है, लोग आभारी हैं कि फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सभी को देखना चाहिए कि गोधरा कांड कैसे हुआ। लोगों को इतिहास जानना चाहिए। उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ कैबिनेट मंत्री भी फिल्म देखेंगे।
राजस्थान में भी भजनलाल सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार के इस फैसले से राजस्थान में इस फिल्म की टिकट पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर (स्टेट जीएसटी) की पूर्ति राज्य सरकार करेगी।