Jaipur News: गर्लफ्रेंड ने कॉल कर मिलने के लिए पीजी हॉस्टल बुलाया था।
जयपुर। जयपुर में गर्लफ्रेंड के बुलाने पर मिलने गए स्टूडेंट को पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक को कार में जबरन बैठाया और उसके साथ मारपीट की। अचेत अवस्था में मिले युवक को कैब ड्राइवर ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित युवक ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना 29 मार्च की है। युवक के पास गर्लफ्रेंड का कॉल आया और उसे पीजी हॉस्टल मिलने बुलाया। जब युवक वहां पहुंचा तो कुछ बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश उसे किडनैप कर गाड़ी में डालकर ले गए।
उसके साथ मारपीट की और लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट के बाद उसे उतारकर भाग गए। वहां से गुजर रहे कैब ड्राइवर ने युवक को देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। कैब ड्राइवर ने युवक को घायलावस्था में सिरसी रोड स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने युवक को SMS हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक जगतपुरा स्थित एक यूनिवसिर्टी का छात्र है। पीड़ित अपनी गर्लफ्रेंड से हॉस्टल में मिलने गया था। जहां कुछ युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।