जयपुर

Elvish Yadav News: अब नए विवाद में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव, जयपुर में केस दर्ज, जानें क्या है मामला

Elvish Yadav News: जयपुर में जवाहर सर्किल के पास बनाए गए एक वीडियो ने तूल पकड़ लिया है। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया।

less than 1 minute read
Feb 11, 2025

Elvish Yadav News: जयपुर में जवाहर सर्किल के पास बनाए गए एक वीडियो ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में यूट्यूबर एल्विश यादव की कार के आगे पुलिस की गाड़ी चलते दिख रही है। एल्विश ने पुलिस गाड़ी को खुद को एस्कॉर्ट करना बताते हुए 9 जनवरी को ट्वीट किया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट दिए जाने की बात आग की तरह फैल गई। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एल्विश को एस्कॉर्ट देने की बात से इनकार किया और इस तरह का फर्जी वीडियो अपलोड करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अभी एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में एल्विश को एस्कॉर्ट देना नहीं है। उन्होंने बताया कि जवाहर सर्किल क्षेत्र वीवीआईपी मार्ग में आता है। इस क्षेत्र में पुलिस के वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।

किसी पुलिस वाहन के साथ खुद का वाहन चलाने के दौरान यह वीडियो बनाया गया है और प्रसिद्धि पाने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। अनुसंधान में उसके सहयोग करने वालों की भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
12 Feb 2025 09:45 am
Published on:
11 Feb 2025 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर