जयपुर

Jaipur Chain Snatching Case: मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला की तोड़ी चेन, CCTV में कैद हो गई वारदात

Rajasthan Crime: जैन मंदिर में दर्शन करके वह घर लौट रही थी। घर से 200 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो युवक आए। आगे जाने के बाद वह वापस लौटे और महिला की आंखों में मिर्च डाल दी।

2 min read
Aug 06, 2025
फोटो: पत्रिका

Jaipur Chain Snatching

जयपुर शहर में एक के बाद एक टूट रही चेनों ने महिलाओं का चैन छीन लिया है। शिप्रापथ थाना इलाके में मंगलवार शाम मंदिर में दर्शन करके घर आ रही बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्च झोंककर गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। चेन खींचते समय महिला सड़क पर गिर गई। शोर मचाने पर महिला और एक व्यक्ति ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह बाइक दौड़ाते हुए नजरों से ओझल हो गए। जिस समय यह वारदात हुई उस समय का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वारदात के बाद से महिला डरी हुई है।

ये भी पढ़ें

Jaipur: चोर ने पुलिस को सुनाई दर्दभरी दास्तां, परिवार ने छुड़ा दी प्राइवेट जॉब, पत्नी मांगती थी पैसे तो शुरू कर दी चोरी

जानकारी के मुताबिक शांति नगर दुर्गापुरा निवासी सुशीला देवी ठोलिया (65) रोजाना की तरह मंगलवार शाम 7.45 पर पास में ही स्थित जैन मंदिर में दर्शन करके वह घर लौट रही थी। घर से 200 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो युवक आए। आगे जाने के बाद वह वापस लौटे और महिला की आंखों में मिर्च डाल दी।

वह कुछ समझ पाती इससे पहले बदमाश ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनकी चेन तोड़ ली। चेन तोड़ने के बाद सुशीला ने शोर मचाया तो पास में रहने वाली एक महिला और एक व्यक्ति भागकर आए और बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए। जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उससे लग रहा है कि उन्होंने पहले रैकी की थी। सुशीला मंदिर में आधा घंटे से ज्यादा समय तक रही।

गले में आई चोट

बाइक सवार बदमाश जब चेन तोड़ रहा था उस समय सुशीला ने चेन बचाने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने गले पर पल्ला ले रखा था। चेन तोड़ने के दौरान वे नीचे गिर गई, उनके गले पर निशान भी पड़ गया।

आंखों का ऑपरेशन की वजह से लगा रखा था चश्मा

बदमाशों ने वारदात करने के लिए सुशीला की आंखों में मिर्च फेंकी थी। सुशीला का कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था जिसकी वजह से उन्होंने चश्मा लगा रखा था। चश्मा की वजह से उनकी आंखों में मिर्च नहीं गई।

ये भी पढ़ें

जयपुर में घर में घुसकर महिला की चेन तोड़ी… वृद्धा को जमीन पर पटका, देखें सीसीटीवी वीडियो

Updated on:
07 Aug 2025 09:13 am
Published on:
06 Aug 2025 08:37 am
Also Read
View All

अगली खबर