जयपुर

जयपुर में तीज माता की सवारी: परकोटा क्षेत्र में बसों का प्रवेश वर्जित, 2 दिन ऐसे रहेंगे यातायात के इंतजाम

Jaipur Traffic: तीज माता की सवारी जयपुर शहर में भव्य रूप से निकाली जाएगी। यातायात पुलिस ने रविवार और सोमवार को निकलने वाली सवारी को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
तीज माता की सवारी के दौरान ऐसी रहेगी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था। फोटो: पत्रिका

जयपुर। ढूंढ़ाड़ और राजस्थान का लोकपर्व हरितालिका तीज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। महिलाएं लहरियां ओढ़कर अखंड सुहाग की कामना, कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए माता गौरी की पूजा करेंगी। शाम 5.45 बजे सिटी पैलेस की जनानी ढ्योढ़ी से तीज माता की शोभायात्रा लोकसंस्कृति की छटां को बिखरते हुए शाही ठाठ बाट से निकलेगी। ब्रह्मपुरी के पौंडरीक पार्क तक सवारी निकलेगी।

तीज माता की सवारी जयपुर शहर में भव्य रूप से निकाली जाएगी। यातायात पुलिस ने रविवार और सोमवार को निकलने वाली सवारी को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि सवारी के दौरान शहर के परकोटा क्षेत्र में कई मार्गों पर आवागमन बंद रहेगा तथा बसों और मिनी बसों का प्रवेश पूर्णत: निषिद्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें

जयपुर में राजसी ठाठ से आज निकलेगी तीज माता, चांदी की 400 किलो की पालकी पर होगी विराजमान

ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह बंद

पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे से जलेब चौक से सिटी पैलेस की ओर।
आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल से सिटी पैलेस की तरफ।
चीनी की बुर्ज से आतिश बाजार व सिटी पैलेस तक।

ये भी पढ़ें

Teej 2025: जयपुर में निकलेगी तीज माता की शाही सवारी, महिला पंडित करेंगी पूजा, जानें इस साल क्या होगा खास

Also Read
View All

अगली खबर