जयपुर

Rajasthan Politics: राहुल गांधी के बयान पर आक्रामक हुए CM भजनलाल, बताया हिंदू क्या है; संस्कारों पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर हमला बोला है।

2 min read
Jul 02, 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताई है। सीएम शर्मा ने मंगलवार को जयपुर भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया। बल्कि हिंदू समाज को हिंसक, नफरती और झूठा बताने का काम किया'

सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी देश के 125 करोड़ हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है। लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण की चर्चा पर राहुल गांधी एक भी शब्द नहीं बोले। राहुल गांधी ने सदन में केवल झूठ बोला। राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया। बल्कि हिंदू समाज को हिंसक, नफरती और झूठा बताने का काम किया।'

'आपको पढ़ना होगा हिंदू कौन'- सीएम भजनलाल

सीएम शर्मा ने आगे कहा कि 'ये कांग्रेस की आदत रही है कि तुष्टिकरण की राजनीति अपनाकर वोटों का धुव्रीकरण करने का काम करते है। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आपको पढ़ना होगा कि हिंदू कौन है?'

'आपको संस्कार कहां से मिले'- CM भजनलाल

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'इस देश की संस्कृति को कोई नहीं मिटा पाया। आपको जो संस्कार मिले है, कहां से मिले है, कैसे मिले है। इस पर आपको विचार करना होगा। इतना बड़ा देश आपके इस अपमान को नहीं सह सकता। आने वाले समय में आपने जो हिंदुओं का अपमान किया है। आपको पता चलेगा कि हिंदू क्या होते है। जो हिंदू को नहीं समझ सका, वो देश को क्या समझेगा'?

Updated on:
02 Jul 2024 12:43 pm
Published on:
02 Jul 2024 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर