जयपुर

तीन घंटे शहर की सड़कों पर घूमे सीएम, लोगों से लिए फीडबैक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को राजधानी जयपुर की सड़कों पर बरसात के बाद उपजे हालातों को देखने निकले। करीब तीन घंटे तक वे शहर की सड़कों पर रहे।

less than 1 minute read
Aug 12, 2024

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को बारिश से उपजे हालातों का जायजा लेने राजधानी जयपुर की सड़कों पर निकले। करीब 3 घंटे तक वे शहर की सड़कों पर रहे।
जवाहर सर्किल से उन्होंने अपना दौरा शुरू किया। यहां पर बस शेल्टर के नीचे खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की। बदहाल बस शेल्टर को देख कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद वे नंदपुरी अंडरपास पहुंचे। उन्होंने कहा कि आगे जलभराव न हो और किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो, इसका ध्यान रखते हुए पुख्ता कार्य योजना बनाएं।

विधायक कालीचरण सराफ और गोपाल शर्मा, संभागीय आयुक्त आरूषी मलिक, कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, ग्रेटर नगर निगम रूकमणी रियाड़ और जेडीए अधिकारी दौर में साथ रहे।

नदी को रखें साफ
बी टू बायपास और महारानी फार्म क्षेत्र में द्रव्यवती नदी का भी सीएम ने सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नदी को साफ रखने का हर संभव प्रयास करें। इसे किसी भी हाल में दूषित न होने दें। अग्रवाल फार्म की क्षतिग्रस्त सड़कों को देखकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इनको तत्काल सही करें, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।
सांगानेर क्षेत्र स्थित कल्याणपुरी कॉलोनी में मुख्यमंत्री ने लोगों की बात सुनी।

सीकर रोड पर गड्ढे देख सीएम हुए नाराज
सीकर रोड पर जलभराव देखने के लिए भी मुख्यमंत्री पहुंचे। चौमूं पुलिया, रोड नंबर 9 और रोड नंबर 14 पर जलभराव देख मुख्यमंत्री ने जेडीए अधिकारियों को लताड़ लगाई। कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों और गड्ढों के तुरंत सही करो। उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों की वजह से सड़के खराब हुई हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। रोड नंबर नौ पर पान की दुकान चलाने वाले महावीर सिंह से सीएम ने बातचीत की।

Published on:
12 Aug 2024 11:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर