जयपुर

CNG Price Hike: दिवाली से पहले लगा डबल झटका, सीएनजी हुई महंगी, त्योहार पर सफर भी महंगा

CNG Price Hike: सीएनजी की महंगाई के चलते ऐसे वाहन चालक, जिन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान होकर सीएनजी को अपनाया था, अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

2 min read
Oct 27, 2024

जयपुर। सरकार ने जुलाई में सीएनजी पर वैट 14.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया था, जिसके परिणामस्वरूप सीएनजी की कीमतों में 3.60 रुपए की कमी आई थी। लेकिन तीन महीने बाद ही कंपनी ने एक साथ प्रति किलो सीएनजी की कीमत में 2.48 रुपए की वृद्धि कर दी, जिससे सरकार की ओर से दी गई राहत लगभग समाप्त हो गई है।

सीएनजी की महंगाई के चलते ऐसे वाहन चालक, जिन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान होकर सीएनजी को अपनाया था, अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस स्थिति में त्योहार के समय यात्रा करना उनके लिए महंगा साबित होगा। जयपुर में अब प्रति किलो सीएनजी 87.93 रुपए की जगह 90.41 रुपए में उपलब्ध है।

60 पैसे की बढ़ोतरी से सरकार की राहत खत्म

सीएनजी पर वैट कम करने से पहले जयपुर में प्रति किलो सीएनजी 91 रुपए के हिसाब से मिल रही थी। सरकार द्वारा वैट 4.5 प्रतिशत घटाने के बाद सीएनजी की कीमत 3.60 रुपए कम होकर 87.93 रुपए हो गई थी। इस राहत के बाद सीएनजी वाहन चालक काफी प्रसन्न थे और दिवाली पर यात्रा का कार्यक्रम भी तय कर चुके थे। लेकिन 2.48 रुपए की बढ़ोतरी के बाद ये वाहन चालक अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यदि कंपनी सीएनजी को 60 पैसे और महंगा करती है, तो सरकार की ओर से तीन महीने पहले दी गई राहत पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

सीएनजी भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों के पीछे

जयपुर के कई पंपों पर सीएनजी वाहन चालकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने महंगे होते पेट्रोल-डीजल से निजात पाने के लिए सीएनजी का विकल्प चुना था। लेकिन अब सीएनजी की कीमतें भी पेट्रोल-डीजल के स्तर को छूने लगी हैं। चार साल पहले तक शहर में सीएनजी 65 से 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रही थी, जबकि अब यह 91 रुपए में बिक रही है।

इनका कहना

सीएनजी की कीमतें बढ़ने की कोई सूचना डीलर्स के पास नहीं थी। कंपनी ने अचानक कीमतें बढ़ा दी हैं। महंगे सीएनजी वाहन खरीदने वाले चालक लगातार बढ़ती कीमतों के कारण परेशान हैं।
विजय गोयल, मदन मोहन फिलिंग स्टेशन, टोंक रोड

Also Read
View All

अगली खबर