जयपुर

Cold Wave Alert: राजस्थान में 2, 3 व 4 दिसम्बर को रहे सावधान, इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक

IMD जयपुर का पूर्वानुमान: तापमान में हल्की गिरावट, शेखावाटी में बढ़ेगी ठंड। आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, 2–4 दिसंबर तक शेखावाटी में न्यूनतम तापमान जाएगा 4-5 डिग्री।

less than 1 minute read
Nov 30, 2025

जयपुर. राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, फिलहाल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।

शेखावाटी क्षेत्र में सबसे कम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह 10 डिग्री के ऊपर है। आगामी दो से तीन दिनों में तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 दिसंबर के बीच शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान और नीचे आकर 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है। तापमान में इस गिरावट के साथ सुबह-शाम सर्दी का असर और बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें

Free Treatment: दुर्लभ रोग पीड़ित बच्चों के लिए नई उम्मीद बनी आयुष्मान बाल सम्बल योजना

मौसम विशेषज्ञों ने किसानों एवं आमजन को बदलते मौसम के असर को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें

Business Summit: जयपुर में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति, साझा होगा औद्योगिक विज़न

Published on:
30 Nov 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर