प्रदेश में अगले सप्ताह भी हाड़कंपाने वाली सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, IMD ने बारिश और कोहरे का जारी किया अलर्ट
जयपुर। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में छाए घने कोहरे और बर्फीली हवा से आमजन पस्त है। पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश से विदा होने के बाद भी लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले सप्ताह एक नया विक्षोभ सक्रिय होने का अंदेशा जताया है जिसके चलते आगामी सप्ताह भी प्रदेशवासियों को हाड़कंपाने वाली सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है।
छाया कोहरा, थमा जनजीवन
बीती रात से लेकर सुबह तक अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी में छाए घने कोहरे से आमजन परेशान रहे। राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में भी घने कोहरे का असर रहा। हाईवे पर वाहनों की चाल भी घने कोहरे के चलते धीमी रही। शहर में सुबह तेज गति से बही बर्फीली हवा के कारण खिली धूप भी सर्दी से राहत दिलाने में बेअसर रही।
कहां कितना रात का तापमान
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक बढ़ोतरी जरूर हुई लेकिन गलनभरी सर्दी से लोग ठिठुरते नजर आए। सिरोही जिला 4.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। अजमेर 6.8, भीलवाड़ा 7.4, वनस्थली 5.1, अलवर 7.0, जयपुर 8.0, पिलानी 6.7, सीकर 6.5, कोटा 8.0, चित्तौड़गढ़ 7.2, डबोक 8.4, करौली 7.6, दौसा 7.0, माउंटआबू 2.0, बाड़मेर 10.4, जैसलमेर 7.9, जोधपुर 9.8, फलोदी 8.6, बीकानेर 8.2, चूरू 7.6, श्रीगंगानगर 7.4, नागौर 6.9 और जालोर में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।