20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cold & Rainy DAY IN Rasjasthan: माघ में नश्तर जैसी बर्फीली हवा की चुभन… जानें किन इलाकों में 2 दिन घने कोहरे का अलर्ट

जयपुर समेत 23 जिलों में आज और कल बारिश व अतिघना कोहरा छाने का अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। माघ मास में मावठ और बर्फीली हवा से प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्य अतिशीत और शीतलहर की चपेट में हैं। कड़ाके की सर्दी और मावठ ने लोगों को घरों में दुबकने पर विवश कर दिया है। सुबह शाम ेमं छाए कोहरे के चलते आमजन जीवन भी प्रभावित है।अ मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत छह जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं आज और कल 23 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ेंः फोन पर कहा था- घर और गाय का ख्याल रखना, 12 घंटे बाद मेहंदीपुर बालाजी से आई चारों की मौत की खबर

इन जिलों में आज बारिश संभव

मौसम विभाग ने जयपुर समेत दौसा, अलवर, बूंदी, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर और धौलपुर जिले में आज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण अग्निकांड, केमिकल के टैंकर में लगी आग, 2 क्रेन भी जलकर खाक

23 जिलों में अतिघना कोहरे का अलर्ट
प्रदेश में गुजरते विक्षोभ के असर से बदले मौसम से आज और कल अतिघना और घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, जयपुर, बारां, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर में आज और कल घना कोहरा छाने की आशंका है।

यह भी पढ़ेंः सर्दी का पलटवार… फिर कोल्ड अटैक का IMD ने दिया अलर्ट, जानें कौनसे इलाकों में बरसेंगे मेघ

ये जिले सबसे सर्द
बीती रात बारिश और बर्फीली हवाएं चलने से रात के तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज हुआ। मैदानी इलाकों में नागौर 3.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिला रहा। वहीं अलवर 5.8, लूणकरणसर 4.3, श्रीगंगानगर 5.7, सीकर में फतेहपुर 5.4, अजमेर 6.2, सीकर 6.7, सिरोही 6.1, माउंट आबू 5.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ेंः सूरज हुआ मद्दम… सर्द हुआ मौसम… जानें IMD ने कौनसे जिलों में बारिश का जारी किया अलर्ट

पारा दहाई अंक के पार, सर्दी से नहीं राहत
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में पारा सामान्य से अधिक रहा लेकिन बर्फीली हवाओं से गलन का अहसास रहा। भीलवाड़ा 11.0, वनस्थली 9.3, जयपुर 10.6, पिलानी 10.0, कोटा 12.2, चित्तौड़गढ़ 10.0, धौलपुर 11.9, अंता बारां 11.6, डूंगरपुर 12.9, करौली 11.7, दौसा 11.7, प्रतापगढ़ 11.2, बाड़मेर 10.2, जोधपुर 9.0, फलोदी 9.2, बीकानेर 7.2, चूरू 9.7, जालोर 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।