जयपुर

राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस की अहम मीटिंग आज, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर करेंगे मंथन

विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सुबह जयपुर पहुंच चुके है।

less than 1 minute read
Jul 09, 2024

Rajasthan Congress Meeting : जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष की रणनीति को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी। इसमें नव निर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही जनहित के मुद्दों पर भजनलाल सरकार को सदन में घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहेंगे।

विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे एक होटल में बुलाई गई है। जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सुबह जयपुर पहुंच चुके है। जयपुर आगमन पर सुखजिंदर सिंह रंधावा का एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया।

इन मुद्दों को सदन में उठाएगी कांग्रेस

कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में जनता से जुड़े मुद्दों पर भजनलाल सरकार से जवाब मांगने को लेकर चर्चा होगी। सदन में इन मुद्दों को उठाने को लेकर रणनीति बनेगी। इसके अलावा नए विधायकों को सदन में अपनी बात रखने को लेकर वरिष्ठ विधायक प्रशिक्षण देंगे। सदन में कौन से मुद्दे विपक्षी सदस्य प्रमुखता से उठाएंगे। उसको लेकर भी बात होगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने सहित बेरोजगारों को नौकरी, पानी, बिजली सहित कई मुद्दे सदन में उठेंगे।

इंडिया गठबंधन के सांसदों को सम्मान

हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जीते सांसदों को भी बुलाया गया है। सभी सांसदों को विधायक दल की बैठक के दौरान स्वागत किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के 11 सांसद हैं, इनमें से 8 कांग्रेस के हैं।

Also Read
View All

अगली खबर