जयपुर

Jaipur Central Jail: सेंट्रल जेल में दंडित और विचाराधीन बंदी आपस में भिड़े, प्रहरियों से बदसलूकी, दोनों पक्षों की FIR

केंद्रीय कारागार जयपुर में गुरुवार को दंडित और विचाराधीन बंदियों में झगड़ा हो गया। बीच-बचाव करने पर जेल प्रहरियों से भी धक्का-मुक्की की गई।

less than 1 minute read
Jan 15, 2026
जयपुर केंद्रीय कारागार। फोटो- पत्रिका

जयपुर। केंद्रीय कारागार में गुरुवार सुबह दंडित (सजायाफ्ता) और विचाराधीन बंदी आपस में भिड़ गए। झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दो जेल प्रहरियों से भी बदसलूकी की गई। जेल में झगड़े और प्रहरियों से मारपीट की सूचना जेल डीजी तक पहुंचने पर उनके निर्देश पर आला अधिकारी जेल पहुंचे। बाद में मामला बंदियों के आपसी विवाद का बताया गया। कार्यवाहक जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि घटना में किसी भी बंदी को चोट नहीं लगी। मौके पर तैनात जेल प्रहरियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया।

ये भी पढ़ें

मिर्धा परिवार में विवाद : पूर्व सांसद के फार्म हाउस में कब्जे का प्रयास और तोड़फोड़, मनीष मिर्धा के खिलाफ FIR

दोनों तरफ से चार-चार बंदी नामजद

लालकोठी थानाधिकारी प्रकाश ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के दोनों पक्षों की रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है। एक पक्ष की ओर से दंडित बंदी हरीशंकर, विष्णु, वीरेंद्र और विक्रम ने आरोप लगाया कि रोज की तरह बंदियों की गिनती हो रही थी, तभी विचाराधीन बंदी संतोष, महेंद्र, राकेश और राजेश ने मारपीट की। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए जेल प्रहरियों से भी मारपीट की गई।

वहीं दूसरे पक्ष के संतोष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गुरुवार सुबह काउंटिंग के दौरान बंदी हरीशंकर, विष्णु, वीरेंद्र और विक्रम बाड़े से बाहर निकालते समय धक्का देकर आगे बढ़ा रहे थे। इसी बात पर विवाद बढ़ा और झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें

जेल में मोबाइल और वीडियो का मुद्दा

घटना से पहले जयपुर जेल सहित अन्य जेलों में बंदियों के पास मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरोप है कि कुछ मामलों में बंदियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाले।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

Army Day 2026: जयपुर में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- आतंकी सोच खत्म होने तक जारी रहेगा ऑपरेशन सिंदूर

Also Read
View All

अगली खबर