जयपुर

जयपुर में भी जैसलमेर जैसा मामला, कार में बैठी लड़की ने युवक के साथ की गंदी हरकत; बॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो

Rajasthan Obscene Video Case: राजस्थान में अश्लील वीडियो वायरल मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जैसलमेर जैसा वीडियो जयपुर में भी बनाया गया था।

2 min read
May 13, 2025

जयपुर। राजस्थान में अश्लील वीडियो वायरल मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल मामले में जैसलमेर पुलिस की गिरफ्त में आए कपल ने जयपुर में भी ऐसी ही शर्मनाक हरकत की थी। लड़की ने एक युवक के साथ अश्लील हरकतें की थी और जबरन खुद के अंगों को टच करवाते हुए अश्लील वीडियो बनाया था। बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

यह वीडियो राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में बांसखोह फाटक के पास का था, जो तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की गाड़ी में बैठे—बैठै ही एक युवक को अपने पास बुलाती है। इसके बाद युवक से अपने शरीर के अंगों को टच करने के लिए कहती है। वहीं, ड्राइविंग सीट पर बैठा लड़की का बॉयफ्रेंड वीडियो बनाता रहता है। जिसे कपल ने ही एडिट करने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

यह वीडियो तब बनाया गया था, जब जैसलमेर घूमने के बाद लड़की और उसका बॉयफ्रेंड वापस जा रहे थे। लड़के-लड़की ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बस्सी थाना क्षेत्र में बांसखोह फाटक के पास गाड़ी रोकी और फिर लड़की ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को अपने पास बुलाकर अश्लील हरकत की। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दौसा जिले का है। लेकिन, ये वीडियो जयपुर से दौसा जाते वक्त रास्त में बनाया गया था।

जैसलमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कपल ने जैसलमेर में भी एक बुजुर्ग को उकसाने वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था। रेतीली धोरों में खड़ी कार में सवार न्यूड लड़की एक बुजुर्ग को अपने पास बुलाती है और फिर अश्लील हरकत के लिए दवाब बनाते हुए वीडियो बना लिया जाता है। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हकरत में आई जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लड़के और लड़की को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जैसलमेर के तनोट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान शानु कुमार पुत्र मुकेश भुमिहार, निवासी बेलवार उर्फ बेकुरठपुर बिहार और स्मृति जैन पुत्री अनिल कुमार निवासी डोडाघाट, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार की। पूछताछ में सामने आया है कि बुजुर्ग के अलावा जयपुर में इसी लड़के और लड़की ने एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर