Corona News : दिल्ली, हरियाणा, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना की एंट्री हो गई है।
जयपुर। दिल्ली, हरियाणा, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। जोधपुर में चार और जयपुर में चार केस मिले है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने इन तीनों केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के लिए कहा है, ताकि इनके वैरिएंट पता चल सके।
यह भी पढ़ें
अभी कोविड का नया सब वैरिएंट जेएन.1 फैल रहा है। इसके चलते एशियाई देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। जोधपुर एम्स में मिले चार मरीजों में 3 बच्चे हैं। इनकी उम्र 5 महीने, 11 साल और 12 साल है। वहीं, एक 38 साल का युवक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के लक्षण फिलहाल हल्के हैं। फिर भी सभी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे: मास्क पहनें (विशेषकर भीड़-भाड़ में), हाथों की स्वच्छता बनाए रखें अनावश्यक भीड़ से बचें और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी लक्षण को हल्के में न लें।
यह भी पढ़ें
हेल्थ डायरेक्टर डॉ. रवि प्रकाश शर्मा का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। राजस्थान में पिछले महीनों में कोरोना के मामले कम आए है। अगर किसी के लक्षण आते हैं। मरीज डॉक्टर को दिखाकर रूटिन दवाइयां लेकर ठीक हो सकता है।