जयपुर

Jaipur Crime : जयपुर में पकड़ा गया साइबर दुनिया का मिस्टर नटवरलाल, ठगी का था अनोखा तरीका

Jaipur Crime : जयपुर में पकड़ा गया साइबर दुनिया का मिस्टर नटवरलाल। 25 केस में थी तलाश। ठगी का था अनोखा तरीका।

less than 1 minute read
ठगी करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार (पत्रिका फोटो)

Jaipur Crime : जयपुर में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कंपनियों में जॉब दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले सरगना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जस्ट डायल में प्रोफाइल बनाकर वाट्सऐप पर मैसेज कर लोगों को झांसा देता और ठगी की रकम को दूसरों के खातों में ट्रांसफर करता। डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार विजय सिंह नरूका (30 वर्ष) गांधी पथ वैशाली नगर का रहने वाला है। उसके पास मिले दो मोबाइल से लाखों की ठगी करने के साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है।

देशभर में मिलीं 25 से अधिक शिकायतें

आरोपी के खिलाफ देशभर में 25 से अधिक शिकायतें मिलीं। जिनमें 10 से अधिक मामले जयपुर शहर के पाए गए। वह बार-बार होटल और रिश्तेदार-परिचितों के यहां रहकर लोकेशन बदल लेता था। पुलिस से बचने के लिए वह पहचान छिपाकर रहता था।

व्यापारियों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट का देता था झांसा

आरोपी जस्ट डायल और गूगल से ग्रोसरी और किराना स्टोर संचालकों को रिलायंस मार्ट का मैनेजर बनकर बात करता था। व्यापारियों को 40 प्रतिशत डिस्काउंट का झांसा देता। डील तय होने पर वह कैफे-होटल और रेस्टोरेंट में युवाओं को उनके खाते में 10 हजार रुपए डलवाने के एवज में 2 हजार रुपए देने का लालच देता। बाद में व्यापारियों से डमी (यूल) खातों में पैसे डलवाकर युवाओं से नकद ले लेता था।

Published on:
25 May 2025 07:03 am
Also Read
View All

अगली खबर