जयपुर

Development Projects: ‘राज उन्नति’ की पहली बैठक में 2,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के विकास को मिली नई गति

Public Grievance: अजमेर-चंदेरिया ब्रॉडगेज दोहरीकरण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शीघ्र पूरा करने, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, एफएसटीपी, खेल स्टेडियम, उप जिला चिकित्सालय और बालिका सैनिक स्कूलों की प्रगति की समीक्षा की गई।

2 min read
Jan 18, 2026
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Smart Infrastructure: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ‘राज उन्नति’ की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं और 2 योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को आमजन की परिवेदनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। लंबित मामलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया गया। उन्होंने भूमि आवंटन से जुड़ी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण कर निविदाएं जारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पीएम सूर्यघर योजना को गति देने, जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को तय समय सीमा में बदलने, विशेष योग्यजन पेंशन और पालनहार योजना के सत्यापन को शत-प्रतिशत पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया। वहीं, हीरापुरा बस टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें

Interest Free Loan: खुशखबरी, 10,00,000 रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण, सरकार करेगी पूरा ब्याज वहन, एक लाख युवा बनेंगे उद्यमी

इसके साथ ही अजमेर-चंदेरिया ब्रॉडगेज दोहरीकरण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शीघ्र पूरा करने, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, एफएसटीपी, खेल स्टेडियम, उप जिला चिकित्सालय और बालिका सैनिक स्कूलों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन के परिवादियों से फीडबैक लेकर अधिकारियों को सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

📊 राज उन्नति बैठक- संक्षिप्त समीक्षा तालिका

क्रमांकसमीक्षा बिंदुमुख्य विवरण
1बैठक का आयोजन‘राज उन्नति’ की पहली बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
2परियोजनाओं की समीक्षा2,000 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं एवं 2 योजनाओं की समीक्षा की गई।
3क्रियान्वयन की समय-सीमासभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया।
4अनुशासन निर्देशलापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
5जन शिकायत निस्तारणआमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान पर फोकस किया गया।
6भूमि एवं निविदा प्रक्रियाभूमि आवंटन और टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के आदेश दिए गए।
7पीएम सूर्यघर योजनायोजना को गति देने हेतु ठोस रणनीति पर चर्चा की गई।
8विद्युत व्यवस्था सुधारखराब ट्रांसफॉर्मरों को तय समय-सीमा में बदलने के निर्देश।
9हीरापुरा बस टर्मिनलबस टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के निर्देश।
10संपर्क हेल्पलाइनराजस्थान संपर्क हेल्पलाइन की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर।

ये भी पढ़ें

Mavath Rain: राजस्थान में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, 22, 23 व 24 जनवरी को मावठ की पूरी संभावना

Published on:
18 Jan 2026 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर