राजधानी में आज डेजर्ट ब्लूम 2.0 एमएसएमई शिखर सम्मेलन और नवाचार एक्सपो आयोजित हुआ।
जयपुर। राजधानी में आज डेजर्ट ब्लूम 2.0 एमएसएमई शिखर सम्मेलन और नवाचार एक्सपो आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में नवाचार और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन अशोक कुमार पांडे, जीएम, एसआईडीबीआई ने किया। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में वित्तीय सहायता की महत्वता पर प्रकाश डाला। ओंकार बगारिया, सीईओ, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की।
इस शिखर सम्मेलन में पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं। जिनमें ऑटोमोटिव, जेम्स एंड ज्वैलरी, ग्रीन क्राफ्ट्समैनशिप और खाद्य तकनीक पर विचार विमर्श किया गया। विशेष सत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार के महत्व को समझाया गया। समापन सत्र में वक्ताओं ने नवाचार और स्थिरता के महत्व पर जोर दिया।