Rajasthan Budget : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सदन में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। और भी घोषणाएं है जानें।
Rajasthan Budget : अपने पूर्ण कालिक बजट घोषणा के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सदन में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा। ऊंट के लिए एक लाख का बीमा होगा। इसके अलावा भेड़ बकरियों का भी बीमा किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने भी पशु बीमा योजना चलाई थी लेकिन उसका पशुपालकों को कोई लाभ नहीं मिल पाया।
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने कामधेनु पशु बीमा योजना लागू की थी। जिसमें दुधारू पशुओं का 40 हजार रुपए के हिसाब से बीमा किया गया था। दिया कुमारी ने कहा कि गत सरकार ने योजना केवल कागजों में ही लागू की थी। इसका पशुपालकों को कोई फायदा नहीं मिला।
यह भी पढ़ें -
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ऊंट संरक्षण और विकास मिशन पर भी जोर दिया गया है। कृषि क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एग्रो प्रोसेसिंग पॉलिसी 2024 लाया जाना प्रस्तावित है, साथ ही इस नीति के तहत श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करते हुए श्री अन्न के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें -