Jhalawar School Tragedy: झालावाड़ हादसे पर गरजे डोटासरा, बोले, शिक्षा मंत्री भी लें नैतिक जिम्मेदारी। क्या सिर्फ शिक्षक ही दोषी? डोटासरा ने सरकार से मांगा जवाब। शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो: डोटासरा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना।
Jhalawar School Tragedy: जयपुर। झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हुई दुखद दुर्घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस हादसे को लेकर भाजपा सरकार और शिक्षा मंत्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस पूरे मामले में केवल शिक्षक और अधिकारी ही जिम्मेदार हैं, या फिर विभागीय मंत्री भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देंगे?
डोटासरा ने कहा कि हादसे की जिम्मेदारी केवल प्रशासनिक स्तर पर नहीं बल्कि राजनीतिक और नैतिक स्तर पर भी तय होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की ओर से जर्जर स्कूलों की मरम्मत, नए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट स्वीकृति, बार-बार चेतावनियों की अनदेखी, नामांकन घटाने, स्कूलों को बंद करने जैसे मुद्दों को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ शिक्षकों की अनदेखी और अधिकारियों की अकर्मण्यता पर ही कार्रवाई होगी? जबकि विभाग के मुखिया द्वारा शिक्षा से जुड़े बुनियादी मुद्दों की अनदेखी, भ्रष्टाचार के आरोपों और अनर्गल बयानों से शिक्षा व्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है।
डोटासरा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को सख्त फैसला लेना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए, क्योंकि जवाबदेही नीचे से ऊपर तक तय होनी चाहिए। उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा—
"मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी, आपका न्याय अधूरा है।"