Rajasthan News: सितंबर माह में भजनलाल सरकार ने सैकड़ों अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाया है।
जयपुर। राजस्थान में अधिकारियों के तबदलों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाया है। शुक्रवार (27 सितंबर) को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- "360 डिग्री परीक्षण कर स्थानान्तरण का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने अधिकारियों को स्थानान्तरण के नाम पर फुटबॉल बना रखा है। एक महीने में 3-3 बार इधर से उधर कर दिया। कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिन्हें ज्वाइन करते ही अगले ट्रांसफर का आदेश मिल गया। क्या ऐसे आएगी गुड गवर्नेंस? गोविंद सिंह डोटासरा ने उन अधिकारियों की सूची भी पोस्ट की जिनकी पोस्टिंग एक महीने में तीन बार बदली गई।"
दरअसल, सितंबर माह में भजनलाल सरकार ने सैकड़ों अफसरों के तबादले किए हैं। 5 सितंबर को जारी तबादला सूची में 108 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। अगले ही दिन 6 सितंबर को 386 आरएएस अफसरों की नई तबादला सूची जारी की गई। 23 सितंबर को 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। 24 सितंबर को प्रशासनिक तबादलों की नई सूची जारी की गई, जिसमें 4 अफसरों के तबादले किए गए और 7 को नई पोस्टिंग दी गई। ऐसे में अकेले सितंबर महीने में भजनलाल सरकार ने 200 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस और करीब 400 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं।