
फाइल फोटो
Sikar News: सीकर। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कई अधिकारियों की क्लास ली। एक हवेली को जर्जर घोषित करने के मामले में डोटासरा ने कनिष्ठ अभियंता से कहा कि आपने हवेली को जर्जर कैसे घोषित कर दिया। आपको यह अधिकार किसने दिए… नौकरी खराब हो जाएगी। उन्होंने उपखंड अधिकारी से कहा कि इस मामले की एसबी में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारियों के मौजूद नहीं होने पर भी डोटासरा ने उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को आना चाहिए, कोई नहीं आए तो उन्हें नोटिस दो। आज पहला मौका है, इसलिए छोड़ दो पर आगे से ध्यान रखना।
नाम लिये बिना किरोड़ीलाल मीना मामले पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि एक मंत्री डेढ़ महीने से इस्तीफा लिए घूम रहा है, पूपाड़ी बजा रहा है और इनसे (राज्य सरकार से) उसका फैसला नहीं हो पा रहा है, इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती। डोटासरा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार दिल्ली से आयी हुई पर्ची से चल रही है, खुद के विवेक से कोई काम नहीं कर पा रहे है।
डोटासरा ने कहा कि सरकार को भय है कि वे चुनाव जीत नहीं पाएंगे और इससे उनकी छवि को और ज्यादा नुकसान होगा, इसलिए वे वन स्टेट-वन इलेक्शन के नाम पर लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकाना चाहते हैं, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों में प्रशासक लगाकर कब्जा करना चाहते है और उन्हें अपने इशारे पर चलाना चाहते है, जो हम कतई नहीं होने देंगे।
Published on:
13 Sept 2024 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
