जयपुर

Bisalpur Dem: भारी बारिश का असर, देर रात बीसलपुर बांध के खोल डाले 6 गेट, 72,120 क्यूसेक पानी छोड़ा

Bisalpur Dam Gates Opened: भारी बारिश का असर: बीसलपुर बांध के छह गेट एक साथ खोले गए,जुलाई में पहली बार खुले बीसलपुर बांध के गेट, पानी की निकासी शुरू, 24 जुलाई से अब तक छह गेट खुले, बीसलपुर बांध से 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
Bisalpur Dem

Bisalpur Dam Gates Opened: जयपुर। राजस्थान में बीते शनिवार और रविवार को हुई मूसलधार बारिश का सीधा असर अब जलाशयों पर दिखाई देने लगा है। खासकर टोंक जिले के बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढऩे से रविवार देर रात तक बांध के छह गेट खोल दिए गए। इन सभी गेटों से 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है। यह पहली बार है जब जुलाई माह में बीसलपुर बांध के गेट खोले गए हैं, इससे पहले सात बार अगस्त और एक बार सितम्बर में गेट खोले गए थे।

बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और यह 24 जुलाई को पूरी तरह भर चुका था। लगातार हो रही बारिश और त्रिवेणी नदी के गेज में बढ़ोतरी के चलते अब जल प्रबंधन के तहत पानी की निकासी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: 28 जुलाई को भरतपुर, कोटा व उदयपुर तो 29-30 को जयपुर, अजमेर और बीकानेर में भारी व अति भारी बारिश

एक ही दिन में बढ़ाई गई गेटों की संख्या और ऊंचाई

24 जुलाई को बांध का एक गेट 1 मीटर ऊंचाई तक खोला गया था, लेकिन रविवार को तेज बारिश के कारण दिन भर में गेटों की संख्या बढ़ती गई। देर रात तक कुल छह गेट खोले जा चुके थे, जिनकी ऊंचाई 1 से 3 मीटर तक रखी गई है।

गेट और उनकी वर्तमान स्थिति

गेट संख्याखुलने की ऊंचाई
गेट-81 मीटर
गेट-92 मीटर
गेट-103 मीटर
गेट-113 मीटर
गेट-122 मीटर
गेट-131 मीटर

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के खुले गेट, जानें कब-कब हुआ लबालब

Updated on:
28 Jul 2025 12:14 am
Published on:
28 Jul 2025 12:12 am
Also Read
View All

अगली खबर