
बीसलपुर बांध के गेट गुरुवार को चार बजे खुल गए। फोटो-पत्रिका।
Bisalpur Dam Records: जयपुर। जयपुर, अजमेर व टोंक जिले की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध के गेट आज यानी 24 जुलाई को खोल दिए गए। जुलाई की शुरूआत में भारी बारिश होने से त्रिवेणी का गेज आठ मीटर तक जा पहुंचा था। यही प्रमुख कारण है कि इस बार बांध के गेट जुलाई में ही खोल दिए गए हैं। इधर जुलाई में गेट खुलने के साथ ही बांध निर्माण के तीस साल के इतिहास में एक साथ दो बड़े रेकॉर्ड भी बन गए हैं। जानें ये दो बड़े रेकॉर्ड क्या बनें…।
बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1996 में हुआ था। बांध पहली बार वर्ष 2004 में भरा था। बांध अब तक कुल सात बार भर चुका है। बांध भरने के रेकॉर्ड को देखें तो बांध छह बार अगस्त माह में और एक बार सितम्बर माह में भरा है। यानी आज तक जुलाई में कभी भी लबालब नहीं हुआ है। लेकिन इस बार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में आने वाली त्रिवेणी का गेज जुलाई की शुरूआत में ही आठ मीटर को भी पार कर गया था। इसके चलते पूरे माह में त्रिवेणी से पानी की आवक लगातार बनी रही।
बांध के गेट आज 24 जुलाई को खोल दिए गए हैं। ऐसा होता ही जुलाई में ही बांध के गेट खोलने का पहली बार रेकॉर्ड बन गया है।
बीसलपुर बांध सात बार लबालब हुआ है। सबसे पहले वर्ष 2004 में भरा। इसके बाद वर्ष 2006 में दूसरी बार,
2014 में तीसरी बार, 2016 में चौथी बार, 2019 में पांचवी बार, 2022 में छठी बार व 2024 में सातवी बार बांध के गेट खुले थे। लेकिन आज तक एक बार भी कभी लगातार दो वर्ष गेट नहीं खोले गए है। इस बार बांध के जुलाई में ही भरने से यह रेकॉर्ड भी बन गया है। पिछले साल छह सितम्बर को बांध के गेट खोले गए थे।
Updated on:
25 Jul 2025 06:20 pm
Published on:
24 Jul 2025 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
