जयपुर

गुलाब कोठारी को महर्षि वेदव्यास पुरस्कार, वैदिक क्षेत्र में सुदीर्घ कार्य का सम्मान

पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को पुणे स्थित महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान की ओर से महर्षि वेदव्यास पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वैदिक शिक्षा, अध्ययन और अनुसंधान में योगदान के लिए यह सम्मान 30 नवंबर को आलंदी में दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Oct 31, 2025
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी

जयपुर: पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को पुणे (महाराष्ट्र) के महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान ने महर्षि वेदव्यास पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। उन्हें यह पुरस्कार वैदिक क्षेत्र में शिक्षा, अध्ययन, अनुसंधान और लेखन के रूप में सुदीर्घ कार्य करने के लिए दिया जाएगा।


बता दें कि यह पुरस्कार तभी दिया जाता है, जब ऐसे व्यक्ति का कार्य प्रकाश में आता है। साल 1990 से अब तक कुल 29 विशिष्टजनों को यह सम्मान दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें

‘स्त्री: देह से आगे’: डॉ. गुलाब कोठारी ने समझाया ‘क्या है शादी और क्यों पिता करता है बेटी का कन्यादान ?’


प्रतिष्ठान का यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले कोठारी राजस्थान से दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले राजस्थान से प्रो. दयानंद भार्गव को यह पुरस्कार मिला था।


प्रतिष्ठान के मंत्री राजेश मालपाणी ने बताया कि कोठारी को गीता जयंती के अवसर पर 30 नवंबर को पुणे के समीप आलंदी स्थित वेद श्री तपोवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

मां, बच्चों को संस्कार नहीं दे पाती तो समाज में आती हैं विकृतियां : गुलाब कोठारी

Published on:
31 Oct 2025 08:12 am
Also Read
View All

अगली खबर