Minister Dilawar Apologized : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विपक्ष की घेराबंदी के बाद गुरूवार को विधानसभा में माफी मांग ली है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर आदिवासियों से माफी है। उन्होंने आदिवासियों के डीएनए वाले बयान पर गुरुवार को विधानसभा में माफी मांगी। दिलावर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान कहा कि 'मैं आदिवासी समाज से आता हूं। महाराणा प्रताप के साथ युद्ध में भी आदिवासियों ने भी सहयोग दिया था। आदिवासियों को अगर मेरी बातों से पीड़ा हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'
विपक्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार मदन दिलावर को घेरता आ रहा है। यहां तक की सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया जा रहा था। विपक्ष शुरू से ही उनके मंत्री पद से इस्तीफे और माफी मांगने की मांग कर रहा था। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर शिक्षा मंत्री ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो कांग्रेस नेता हंगामा करने लगे। तभी उन्होंने आदिवासियों से माफी मांगी।
बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत के हिंदू को लेकर दिए विवादित बयान से इसकी शुरूआत हुई। बीएपी सांसद रोत ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा था कि वह आदिवासी समुदाय से आते हैं और हिंदू धर्म समेत संगठित धर्मों से अलग एक विश्वास प्रणाली से जुड़े हुए हैं। जिसके जवाब में शिक्षामंत्री दिलावर ने कहा था कि अगर वे अपने आप को हिंदू नहीं मानते तो, उन्हें डीएनए टेस्ट कर देखना चाहिए कि वह हिंदू के बेटे हैं या नहीं।